भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक मिनी ट्रक के नदी में गिर जाने से उसमें सवार तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि हादसा देर रात हुआ। एक मिनी ट्रक में ग्वालियर के कुछ लोग टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे।
रास्ते में घुवारा नदी पर बने रपटे पर ट्रक का पिछला पहिया नदी में उतर गया और ट्रक नदी में चला गया। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए प्रशासन का अमला रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। पांच लोगों की मृत्यु की सूचना है।
शेष लोग नदी से बाहर निकल आए हैं। मृतकों में एक बुजुर्ग महिला, एक लगभग 18 साल का लड़का और शेष तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि अभी राहत और बचाव अभियान जारी है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रेफर किया गया है।