दुर्ग। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसकी घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है।

इसी कड़ी में बूथ चलो अभियान के दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। पहले से नेतृत्व तय नहीं होता, लेकिन भूपेश बघेल सीएम हैं इसलिए उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

ईडी के नाम पर ठगी मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार के लोग राजनीति और व्यापारी वर्ग पर दहशत फैलाना चाहते हैं, जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है। राजनीति के लोग नहीं डरेंगे, लेकिन व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त है। आज सिर्फ छत्तीसगढ़ मॉडल की बात होती है। गुजरात मॉडल की कोई चर्चा नहीं होती।

Trusted by https://ethereumcode.net