बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। भारतीय बाजार में तेजी की वजह निवेशकों की ओर से सकारात्मक रुझान और विदेशी फंड्स का लगातार निवेश करना है।

इसके साथ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस में निवेशकों की ओर से की जा रही खरीदारी ने शेयर बाजार को ऊपरी स्तरों पर रखा हुआ है।

बता दें कि यह पांचवां सत्र है, जब भारतीय बाजार चढ़कर बंद हुआ है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 274 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 65,479.05 अंक बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 476.92 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 65,672.97 अंक को छू गया था, जोकि सेंसेक्स की ओर से हासिल किया गया अबतक का सबसे उच्चतम स्तर है।

निफ्टी भी 66.45 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 19,389 अंक पर बंद हुआ है। दिन के दौरान निफ्टी 111.6 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,434.15 के स्तर को छू गया, जो कि निफ्टी की ओर से बनाया गया, अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, विप्रो, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बढ़त देखी गई।

वहीं, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखी गई।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों में मिला-जुला असर देखने को मिला। शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी, जबकि टोक्यो और सियोल के बाजारों गिरावट हुई है। यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार सकारात्मक बंद हुए हैं। ब्रेंट क्रूड 75.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। एफपीआई की ओर से 1995.92 करोड़ की खरीदारी की गई है।