टीआरपी डेस्क। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में भतीजे अजित चाचा शरद पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। अजित पवार और शरद पवार शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इस शक्ति प्रदर्शन में अजित पवार शरद के मुकाबले मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं।

दरअसल, अजित पवार ने बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में विधायकों की बैठक बुलाई, जबकि शरद पवार ने नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चह्वाण प्रतिष्ठान में बैठक बुलाई। दोनों गुटों की तरफ से एनसीपी विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था।

अजित पवार को 35 विधायकों, पांच MLC का समर्थन

विधायकों के नंबर गेम में अजित पवार की स्थिति ज्यादा मजबूत है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अजित पवार की बैठक में 35 विधायक और पांच एमएलसी शामिल हुए हैं।

शरद पवार की बैठक में 13 विधायक

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बैठक में कुल 13 विधायक शामिल हुए हैं। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद हैं। विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर