मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का रिलीज डेट सामने आ गया है। कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ से अपना लुक जारी किया है। फोटो में कंगना वायुसेना के पायलट के रूप में नजर आ रही हैं। रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज के बैनर के तहत बनी फिल्म तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वायुसेना के बहादुर पायलट के सम्मान में फिल्म तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना की फिल्म तेजस एयरफोर्स की पायलट तेजस गिल पर आधारित है। फिल्म तेजस भारतीय में वायु सेना की महिला पायलट की कहानी को दिखाया जाएगा। कंगना इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाती नजर आएंगी। कंगना के अलावा फिल्म तेजस में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।