टीआरपी डेस्क। उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में कई जगहों पर जल भराव देखने को मिल रहा। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। हालात को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

अमित शाह ने LG से की बात

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एलजी से बात की। उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। शाह ने दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के एलजी से भी हालात का जायजा लिया है। शाह ने कश्मीर के एलजी से अमरनाथ यात्रा को लेकर भी बात किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर