रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रहा। बारिश के बाद से आज बादल छाए हुए हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री तक ऊपर चला गया था। दो दिनों तक तापमान बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद मानसून की गतिविधियां फिर बढ़ेंगी और बारिश होगी।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम सामान्य रहा। भारी बारिश की स्थिति कहीं नहीं बनी। बैकुंठपुर, रामानुजगंज और सोनहत में ही 20 मिमी वर्षा हुई। मनेंद्रगढ़ में 10 मिमी पानी गिरा। इसके अलावा कुछ जगहों पर सिर्फ हल्की बूंदाबांदी की ही सूचना है। ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहा। राजधानी रायपुर में भी पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बौछारें पड़ीं। सोमवार को दिन में भी दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन का तापमान 33.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से एक अधिक है। इसी तरह बिलासपुर, जगदलपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, राजनांदगांव और दुर्ग में भी दिन का तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच रहा।