जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात एक बस्ती में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। एक हाथी ने यहां के कई घरों को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर गया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मामला कांसाबेल वन परिक्षेत्र के दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम बिहाबल,नकटीमुंडा का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे मुड़कुंवा बस्ती में अचानक एक हाथी आ धमका। गांव में हाथी देखकर ग्रामीण घर छोड़ कर भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके से किसी तरह हाथी को खदेड़ने में सफल हुए। इसके बाद हाथी नकटीमुंडा गांव की ओर चला गया। वहां अजय पिता तिहारु का घर को निशाना बनाया। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने वहां से भी भगाने में सफल रहे।

रतजगा करते रहे ग्रामीण
इसके बाद रात करीब 1 बजे हाथी बिहाबल पहुंचा, जहां जंगल से सटे पियर राम पिता चंदर राम के घर को पूरी तरह से ध्वस्त करके घर में रखे अनाज को भी पूरी तरह चट कर गया। राहत की बात यह रही की इस दौरान घर से लोग बाहर निकल चुके थे। इसके बाद मनोहर यादव के घर को भी निशाना बनाया। रात भर हाथी के कहर से लोग एकजुट होकर रतजगा करते रहे।

हाथी पर निगरानी रख रही वन विभाग की टीम
वन विभाग के रेंजर प्रभावती चौहान ने बताई कि, दल से बिछड़ कर हाथी भटक रहा है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने के साथ जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। हाथी पर लगातार वन विभाग की टीम निगरानी रख रही है, साथ ही नुकसान हुए घरों का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जाएगा।