रायपुर। सत्ता के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कल मोहन मरकाम कल राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 11.30 बजे किया गया है। बता दें कि कल ही उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया था। इसी के साथ ही इस पद की जिम्मेदारी सांसद दीपक बैज को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

आज मोहन मरकाम के मंत्री बनाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि सियासी खेमे से जिसके बाद 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा जोरों पर है। इसी के साथ ही पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और धनेंद्र साहू को भूपेश कैबिनेट में होने की भी चर्चा है। हालांकि अभी नाम तय नहीं है मगर मोहन मरकाम का मंत्री बनना तय है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिन मंत्रियों का इस्तीफा लिया जा सकता है उसमें अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रुद्र गुरु का नाम शामिल है। वहीं खबर लिखे जाने तक मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर