रायपुर : PCC चीफ बनने के बाद आज दीपक बैज ने CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस का अध्यक्ष बदला गया। मोहन मरकाम के स्थान पर दीपक बैज की प्रदेश की कमान दी गई। वही मोहन मरकाम को भूपेश कैबिनेट में शामिल किया गया है।
बता दें कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। वहीं कल पीसीसी चीफ ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। दीपक बैज ने केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। उसके बाद दीपक बैज ने कुमारी शैलेजा से भी मुलाकात की। और अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी देने के बाद मैं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। दीपक बैज शुक्रवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलेंगे, उसके बाद शनिवार को बैज रायपुर लौटेंगे।
मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी देने के बाद आज भा.रा.कां अध्यक्ष मान. श्री @kharge जी,महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी @kumari_selja जी,उपमुख्यमंत्री @TS_SinghDeo जी से सौजन्य मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया। pic.twitter.com/Sw93tXgflL
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) July 13, 2023