रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए है। ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई अहम् बदलाव किया जा रहे है। मोहन मरकाम अब से कुछ देर बाद भूपेश कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी हो गई है।सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी। इसे लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी हो चुकी है। मोहन मरकाम के मंत्री बनने के साथ ही मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है। खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि विभागों में फेरबदल किया जाएगा। खबर है कि मरकाम को प्रेमसाय सिंह के सारे विभाग के साथ अन्य विभाग भी मिलेंगे। इधर देर शाम CM भूपेश बघेल से मोहन मरकाम ने मुलाकात की। CM भूपेश बघेल ने मरकाम को अग्रिम बधाई दी। मरकाम ने कहा कि जनसेवा करने का अवसर मेरा सौभाग्य है।

मोहन मरकाम को मंत्री पद मिलने का ऐलान जैसे ही हुआ उसके बाद वे आभार प्रकट करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे और कैबिनेट में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। सीएम भूपेश के साथ मुलाकात की फोटो भी मरकाम ने सोशल मीडिया में साझा की है और लिखा कि हैं तैयार हम, अबकी बार 75 पार। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जन-जन के प्रिय, छत्तीसगढ़ को दुनिया भर में ‘मॉडल’ के रूप में स्थापित करने वाले, देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री यशस्वी भूपेश बघेल को मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार। नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा में अब नई भूमिका में जनसेवा करने का अवसर मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। इस अहम जिम्मेदारी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर धन्यवाद दिया।