Earthquake:  अमेरिका के अलास्का में भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है और सुनामी की चेतावनी जारी की गई। बता दें कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप को काफी गंभीर माना जाता है और इसमें काफी नुकसान हो सकता है। इस तरह के भूकंप में इमारतें गिर जाती हैं और भारी जन-धन की हानि हो सकती है। अभी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

बता दें कि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार रविवार दोपहर अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था।