टीआरपी डेस्क। अपर जिला सत्र न्यायालय द्वारा जारी कुर्की का आदेश जारी किए जाने के बाद गरियाबंद वनमंडल अधिकारी ने बारबेड वायर और स्टील ट्री गार्ड के भुगतान के लिए 1 माह का समय मांगा है।

बता दें कि 2013 में सड़क किनारे पौधारोपण कें तहत पौधों की सुरक्षा घेरा जाली की सप्लाई की गई थी। जिसकी कीमत 821730 /- रुपये थी। 9 जनवरी 2012 तक की अवधि में कुल 9157 कि.ग्रा. बारबेड वायर की सप्लाई के लिए 499972/- रूपये दिए गए। मगर 5893 कि.ग्रा. बारबेड वायर कीमत 321758 रुपए का भुगतान नही किया गया।
जिसके बाद कोर्ट में समय पर भुगतान न किए जाने के चलते 6 फीसदी ब्याज के साथ भुगतान का आदेश जारी किया था। जिसके तहत सप्लायर को गरियाबंद वनमंडल कार्यालय से सामान कब्जे में कर अपने भुगतान की भरपाई करने का अधिकार दिया गया है।
इस आदेश के जारी होते ही गरियाबंद वनमंडल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद विभाग ने भुगतान के संबंध में एक माह के मोहलत की मांग की है।

नहीं किया भुगतान तो इन चीजों की हो सकती है कुर्की
1. मौके पर उपलब्ध सभी टेबल व कुर्सीयां
2. मौके पर मौजूद कम्प्यूटर
3. मौके पर उपलब्ध सभी अलमारी
4. मौके पर मौजूद वाहन
5. मौके पर मौजूद अन्य चल संपत्ति
6. मौके पर मौजूद नगद रकम
बता दें कि ब्याज समेत भुगतान की राशि वर्तमान में 34 लाख एक हजार रुपए है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर