रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला को लेकर युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन किए जाने का मामला गर्माया हुआ है। इस बीच एक खबर यह भी आ रही है कि इस मामले में 3 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी सुकमा और दंतेवाड़ा कलेक्टर को नोटिस भेज कर इस मामले में जवाब तलब किया था। इस खत में 15 दिनों के अंदर इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई थी।

पढ़ें आयोग का खत

ऐसे में कयास यह लगाई जा रही है कि जनजाति आयोग का नोटिस मिलने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से निराश होकर युवाओं ने नग्न होकर प्रदर्शन किए जाने का फैसला लिया।

बता दें कि विधानसभा पुलिस ने सभी प्रदर्शन कर रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवाओं द्वारा फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर