मुंबई। एक्टर वरूण धवन निर्देशक एटली कुमार की तमिल भाषा में बनी सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म साल 2016 में आई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ‘थेरी’ को एटली कुमार ने निर्देशित किया था और इसमें थालापति विजय ने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक आने वाला है।

दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली कुमार ​इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। चर्चा है कि अब एटली की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। ‘थेरी’ में थालापति विजय ने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। थेरी में समांथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। कहा जा रहा है कि ‘थेरी’ के हिंदी रीमेक में वरूण धवन काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरूण के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश काम करेंगी। वरुण धवन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अगले माह से शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग नवम्बर तक पूरी करने का शेड्यूल है और इसे मई 2024 में रिलीज करने की प्लानिंग है।