रायपुर : इंडियन रेलवे ने जनरल क्लास के पैसेंजर्स के लिए खास सुविधा की शुरुआत की है। अब जनरल कोच के लोगों को खाने के लिए अक्सर परेशान रहना पड़ता है। अब जनरल क्लास के पैसेंजर को मात्र 20 रुपये में भरपेट किफायती और 50 रूपये में कांबो खाना मिलेगा। भारतीय रेलवे की इस नई व्यवस्था के तहत पैसेंजर ट्रेनों और द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में सफर करने वाले लोगों को 20 रुपये में भरपेट भोजन मिल जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा 3 रुपये में 200 मिली लीटर का पानी का गिलास भी मिलेगा। आमतौर पर पानी की एक बोतल के लिए यात्रियों को 20 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

जानकारी के अनुसार रेलवे ने रायपुर, बिलासपुर, गोंदिया समेत देश के 64 चुनिंदा और प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है, जबकि कई स्टेशनों पर इसे जल्दी ही शुरू करने की योजना है। दिलचस्प यह है कि खाने का स्टाल प्लेटफार्म पर ऐसी जगह पर लगाया जाएगा, जहां जनरल क्लास के डिब्बे रुकते हैं। यह खाना आइआरसीटीसी के किचन यूनिट से आपूर्ति किया जायेगा। इसमें रिफ्रेशमेंट रूम और जन आधार शामिल है। नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनरल डिब्बों के यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर जनता खाना के काउंटर स्थापित किए गए है, जहां से यात्री खाना, पीने का पानी खरीद कर सफर के दौरान खाने की सुविधा का लाभ सकेंगे।