जयपुर। राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल खड़े करने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है कि मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। विधानसभा में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हमें ये बात स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए।

राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. राजेंद्र सिंह गुढ़ा का ये बयान राजस्थान की सियासत में भूचाल साबित हुआ। राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। बीजेपी नेताओं ने राजस्थान के हालात पर चिंता जाहिर की इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में रोज घटनाएं सामने आ रही हैं । मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी घटनाएं हो रही हैं । अब तो मुख्यमंत्री के सहयोगी भी स्वीकार कर रहे हैं।