रायपुर। संविदाकर्मियों की नियमितिकरण के लिए चल रहे आंदोलन की उग्रता समय के साथ बढ़ती जा रही है। जेल भरो, आमरण अनशन के बाद संविदा कर्मचारियों ने खून से राहुल गांधी को चुनावी घोषणा पत्र के वादे को याद दिलाने के लिए पत्र लिखकर संविदा कर्मचारियों को नियमिति करने की अपील की है।

आमरण अनशन के बाद महिलाओं ने धरना स्थल में अपना खून से नियमितिकरण का पत्र लिखकर राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि अपने जो बिंदु क्रमांक 11 में नियमितिकरण का वादा किया था, उसे तत्काल पूर्ण करें। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि प्रियंका गांधी ने संविदा प्रथा को अभिशाप बताया था, उसी संविदा प्रथा को समाप्त करने उनके नाम से खून से पत्र लिखा गया।

उनका कहना है कि कांग्रेस ने 2018 में हुए चुनाव के पूर्व वादा किया था, जिसके कारण हमने कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाई, लेकिन पौने पांच साल बाद भी नियमितिकरण का वादा अधूरा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर