कांकेर। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई निंदनीय घटना से पूरा देश आक्रोशित है। इस घटना से आदिवासी समुदाय आहत है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है। आज कांकेर से लेकर कोंटा तक इसका प्रभाव रहेगा। इस वजह से सोमवार को साप्ताहिक बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस फैसले को चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है।

सर्व आदिवासी समाज ने मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि, मणिपुर समेत देश के अलग-अलग राज्यों में आदिवासियों के साथ क्रूरता हो रही है। इससे आहत होकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है। इसके चलते कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंटा और दोरनापाल बंद रहेगा। वहीं जगह-जगह सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे।