रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय, एर्राबोर पोटा केबिन में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

बालिका की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि देर रात पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया था। वहीं पोटाकेबिन के जिम्मेदारों ने तीन दिन तक इस मामले को गुप्त रखा था। जिसके बाद पोटा केबिन अधीक्षिका हीना खान एवं सहायक अधीक्षिका सविता वर्मा को इस घटना की सूचना उच्च कार्यालय को नहीं देने के कारण तत्काल प्रभाव से हटाकर निलंबित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर आवासीय विद्यालय में पहुंचे। वहीं, मंत्री कवासी लखमा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। एसपी ने जांच के लिए आठ सदस्यता टीम भी गठित की है। आश्रम अधीक्षक और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
इस मामले में सुकमा एसपी ने किरण चौहाण ने आठ सदस्यीय टीम गठित की है। टीम में कोंटा एडिशनल एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जाएगी। कलेक्टर ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। मंत्री ने पूरे मामले पर कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर इस मामले की जानकारी ली है। साथ ही इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी कौन है और कैसे इस कृत्य को अंजाम दिया है। कलेक्टर और एसपी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जल्द से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर