नई दिल्ली। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि वाले दिन 27 जुलाई से पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा शुरू करने का फैसला किया है। यह यात्रा बीजेपी राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय से शुरू होगी। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी इस कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। पहले दिन यह यात्रा बीजेपी मुख्यालय से शुरू होकर पार्टी के पूर्व नेता सिकंदर बख्त की मजार तक जाएगी, जहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सैयद यासिर अली जिलानी ने बताया कि 1 अगस्त से यह यात्रा दिल्ली के तुर्कमान गेट से शुरू होगी और दिलशाद गार्डन होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी। यात्रा का पहला चरण यूपी में चलेगा। जौनपुर, आजमगढ़ और देवरिया होते हुए यात्रा बिहार में प्रवेश करेगी। बिहार में दूसरे चरण के अंतर्गत यात्रा आयोजित की जाएगी और फिर किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल जाएगी। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के बाद झारखंड में यात्रा का चौथा चरण चलेगा। फिर यहां से यात्रा ओडिशा में प्रवेश कर जाएगी। ओडिशा से होते हुए यात्रा छत्तीसगढ़ जएगी। पांचवें चरण में यह यात्रा महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी और उसके बाद तेलंगाना जाएगी और फिर महाराष्ट्र में वापस आएगी।
छठे चरण में यह यात्रा महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के लिए जाएगी और फिर मध्य प्रदेश से राजस्थान के लिए जाएगी। सातवें चरण में यह यात्रा हरियाणा में जाएगी और यहीं पर 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती के मौके पर यात्रा का समापन होगा। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सैयद यासिर अली जिलानी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश और कवायद की जाएगी। साथ ही मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाई जाएगी. यात्रा के दौरान इस समाज के प्रबुद्ध जनों, महिलाओं और बच्चियों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान कई छोटी और बड़ी सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
