स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप 2023 के सबसे हाई वोल्टेज मैच रीशेड्यूल हो सकता है। बता दें मैच 15 अक्टूबर को होने वाला था। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदली जा सकती है, क्योंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है जो विशेष रूप से गुजरात का प्रसिद्ध त्योहार है। अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है।

रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सबसे हाई प्रोफाइल मैच वाले दिन ही नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दौरान पूरे गुजरात में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है। BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हमारे पास जो भी विकल्प हैं, हम उन पर विचार कर रहे हैं। इसको लेकर भी जो निर्णय होगा, वो जल्द ही लिया जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों ने दी सलाह
BCCI के अधिकारी ने आगे बताया कि हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच के आयोजन से बचना चाहिए। क्योंकि इस दौरान लाखों फैंस के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए गुजरात के सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI को कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी है। यदि मैच के कार्यक्रम में बदलाव होता है तो यह उन फैंस के लिए बड़ा झटका होगा, जिन्होंने अहमदाबाद जाने की पूरी तैयारी कर ली है।
BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने अपना नाम न बताए जाने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच के लिए लाखों लोग अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं, ऐसे में नवरात्रि के चलते इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। हम अपने पास मौजूद सारे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही फैसला लिया जाएगा।’ बता दें कि भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मैच देखने के लिए दुनिया के हर कोने से फैन पहुंचते हैं। इस दौरान ब्रॉडकास्टर्स की भी चांदी होती है, क्योंकि TRP आसमान छूती है।