IndiGo A321 Tail Strikes: DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है और उन्हें डीजीसीए की आवश्यकताओं और ओईएम दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है। बता दें इंडिगो एयरलाइंस ने वर्ष 2023 में छह महीने की अवधि के भीतर ए321 विमान पर चार टेल स्ट्राइक घटनाओं का अनुभव किया। DGCA Imposed Penalty On IndiGo Airlines
DGCA has imposed a financial penalty of Rs 30 lakhs on IndiGo Airlines and also directed them to amend their documents and procedures in line with DGCA requirements and OEM guidelines: DGCA pic.twitter.com/9n2tHMtKjQ
— ANI (@ANI) July 28, 2023
डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस का एक विशेष ऑडिट किया और संचालन, प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग और उड़ान डेटा निगरानी कार्यक्रम पर उनके दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रिया की समीक्षा की। विशेष ऑडिट के दौरान, इंडिगो एयरलाइन के संचालन/प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेज़ों में कुछ प्रणालीगत कमियां बी देखने को मिली।