Stock Market Closing : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार फिर से लाल निशान के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है। हालांकि मिड कैप और एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 107 अंकों की गिरावट के साथ 66,160 और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 19,646 अंकों पर क्लोज हुआ है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर तेजी के साथ और 21 गिरकर बंद हुए। भले ही शेयर बाजार में गिरावट रही लेकिन निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 304.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो गुरुवार के सत्र में 303.59 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 48000 करोड़ रुपये की कमी आई है।