हैदराबाद: देश के कई राज्यों में बाढ़ ने सभी को परेशान कर दिया है। तेलंगाना से लेकर गुजरात सभी जगह भारी बारिश से जान -जीवन प्रभावित हुई है। इसी कड़ी में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बीच वाहन यातायात शनिवार को ठप हो गई है। दोनों राज्य को जोड़ने वाले मार्ग में बाढ़ की वजह से यातायात बंद हो गया है। गोदावरी नदी भद्राचलम में तीसरे खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे मंदिर शहर के कुछ इलाके जलमग्न हो गए। शुक्रवार देर रात जलस्तर 53 फीट पार होने पर अधिकारियों ने तीसरी चेतावनी जारी की।

शनिवार सुबह स्तर बढ़कर 54.50 फीट हो गया। अधिकारी 14.92 लाख क्यूसेक पानी डाउनस्ट्रीम में छोड़ रहे है। ऊपरी प्रवाह से लगातार जलप्रवाह के कारण नदी पिछले दो दिनों से उफान पर है। तेलंगाना को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाले राजमार्ग पर पानी भर जाने के कारण दोनों राज्यों के बीच वाहनों का आवागमन निलंबित कर दिया गया है। जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है।