आम आदमी पार्टी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी मंगलवार से 90 विधायकों के आवासों का घेराव करने जा रही है। आप पार्ची का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को आम आदमी की समस्या दिखती नहीं है। राजधानी में जलभराव की समस्या का नतीजा यह हुआ कि 300 घरों के लोगों को NDRF की मदद से बोट से रेस्क्यू करना पड़ा।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि जल भराव वाले क्षेत्रों में प्रभावित लोगों का राहत और बचाव काम तेजी से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जाना जरूरी है।

जन समस्याओं को नजर अंदाज किए जाने के विरोध में आप के कार्यकर्ता 90 विधायकों के आवासों का घेराव करेगी। जिसकी शुरुआत कल से होने जा रही है। सबसे पहले रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर