रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मियों के लिए वेतन बढ़ोतरी का आदेश जारी हो गया है। इसी के साथ ही उनका वेतन 14 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 19 हजार 715 रुपये तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार आज सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।


मगर इस वेतन वृद्धि का लाभ सभी संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा। शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि ये इन उन संवर्गों के लिए लागू नहीं होगी जिनके लिए वित्त विभाग की सहमति से अलग से संविदा वेतन निर्धारित किया गया है। वे दरें यथवत रहेंगी।
बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविदा कर्मियों का वेतन 27 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर