महासमुंद: छत्तीसगढ़ में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय है। वहीं कई बार बारिश के मौसम में बिजली या करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। जिस वजह से लोगों की जान भी चली जाती है। प्रदेश के महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्‍लाक अंतर्गत खुर्सीपार में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां करंट की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई है। यह घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार खुर्सीपार स्थित एक फार्म हाउस में 70 वर्ष गिरधारी पांडे चौकीदारी का काम करता था। रोज की तरह अपना काम खत्म करके घर की ओर निकल रहा था तभी अचानक गेट पर करंट से चिपकने से मौत हो गई। वहीं बुजुर्ग को बेहोश देख 15 वर्षीय पोता डिगेश अपने दादा को बचाने पहुंचा ,लेकिन बच्चे को भी करंट ने अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद लोगों ने देखे तो दादा की मौत हो गई थी लेकिन पोते की सांस चल रही थी। फिर बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। l लेकिन अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव मैं मातम हैं।