राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित राजिम इलाके में दंतैल हाथी का उत्पात जारी है। हाथी लगातार गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसको लेकर वन विभाग ने 12 गांवों में हाईअलर्ट जारी किया है।

बताया जा रहा है कि 2 दंतैल हाथी अभी भी पाण्डुका क्षेत्र में मौजूद हैं, जो रात भर गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की फसल और बाड़ियों में लगी सब्जियों को पहुंचा नुकसान रहे हैं। दोनों हाथी पाण्डुका के पोड गांव पहुंचे और आसपास घूमते हुऐ नजर आए हैं। इस पर वन विभाग ने आसपास के 12 गांवों में हाईअलर्ट जारी किया है। वन अमला ने ग्रामीणों से जंगल में महुआ फूल बीनने, लकड़ी उठाने के लिए जंगल न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा मोटरसाइकिल और पैदल जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को मना किया गया है। वहीं, वन विभाग लोगों की सुरक्षा में मौजूद है।