टीआरपी डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल में भीषण आग लग गई। यह घटना एम्स अस्पताल के एमरजेंसी बोर्ड की है। एम्स अस्पताल के एंडोस्कोपी वार्ड में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हैं। आग लगने की घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना सोमवार सुबह 11:54 बजे की है।
दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद सबसे पहले एमरजेंसी वार्ड में मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। उनको दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है। मौके पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया।
रोजाना आते हैं 12 हजार मरीज
आपको बता दें कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में रोजाना करीब 12,000 मरीज अपना इलाज करवाने के लिए जाते हैं। इस अस्पताल में वर्ष 2021 में भी भीषण आग लगी थी। करीब 26 गाड़ियों ने काफी घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। हालत संभालने के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर