जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 और 9 अगस्त को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री जिलेवासियों को 637 करोड़ के 2300 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें 486 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के 1838 कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 32 लाख रुपए लागत के 462 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 8 अगस्त को महारानी अस्पताल में निर्मित अंबक नेत्र चिकित्सालय और दलपत सागर के समीप सेहत बाजार (मिलेट्स कैफे) का भी लोकार्पण करेंगे। 9 अगस्त को वे विश्व आदिवासी दिवस पर पीजी कालेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण और हितग्राही मूलक सामग्रीयों का वितरण करेंगे।