बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी कर केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। माओवादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। यह पर्चा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी किया है।

नक्सलियों की ओर से जारी पर्चा में माओवादियों ने छत्तीसगढ़ में तीन साल में 59 हजार महिलाएं-युवतियों के लापता होने का आरोप लगाया है। साथ ही बीजापुर में प्री मैट्रिक छात्रावास में छात्र से मारपीट, नैमेड बाजार में महिला से दुष्कर्म का भी उल्लेख किया गया है।