रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल के पास संचालित साबुन फैक्ट्री को बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार को स्कूली बच्चियों ने प्रदर्शन किया। दरअसल, स्कूल के नजदीक साबुन फैक्ट्री है, जिसकी बदबू से बच्चे परेशान हैं। बच्चों की सेहत पर भी लगातार इसका प्रभाव पड़ रहा है। इसी से तंगाकर आज छात्राओं ने प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, हीरापुर स्थित ग्राम गुमा के स्कूल के सामने साबुन फैक्ट्री है। उससे आ रही बदबू से स्कूली बच्चे परेशान थे। उनकी सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इसके विरोध में बच्चियों ने आज साबुन फैक्ट्री का घेराव किया और प्रदर्शन कर फैक्ट्री बंद करने की मांग की।