Wheat-Rice Sell: महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले सामान्य में गेहूं और चावल के दामों में गिरावट देखन को मिल सकती है। खाद्य सचिव ने इस बात की जानकारी दी है कि सरकार ओपन मार्केट में अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल की बिक्री करेगी। इसके जरिए सरकार अपने गोदामों में मौजूद गेहूं और चावल की अतिरिक्त बिक्री करने जा रही है।

एक अगस्त को सरकार के गोदामों में 28.3 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक था जो एक साल पहले 26.6 मिलियन मीट्रिक टन हुआ करता था। ट्रेडर्स का मानना है कि सरकार को अपने स्टॉक से ओपेन मार्केट में गेहूं बेचना चाहिए जिससे त्योहारी सीजन में सप्लाई बनी रहे और कमी को टाला जा सके. आज लिया गया फैसला इसी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

देश में महंगाई का असर चारों ओर- सरकार कर रही घटाने की कोशिश
देश में लगातार खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं और इसके मद्देनजर सरकार के सामने मांग की जा रही थी कि इस दिशा में कोई ठोस कदम लिए जाएं। सरकार ने हाल ही में चावल के इंपोर्ट पर बैन लगाने का फैसला लिया था जिसके जरिए देश में चावल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके।