रायपुर। राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद (एनआरयूसीसी) रेलवे बोर्ड के सदस्य नारायण भूषणिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने हजरत निजामुद्दीन से जगदलपुर के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल एसी ट्रेन चलाने की मांग की है। नारायण भूषणिया ने सुझाव दिया है कि ट्रेन नंबर 12433/12434 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई द्वि साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस का दूसरा रैक शनिवार से शुक्रवार तक यानी लगभग 120 घंटे तक हजरत निजामुद्दीन कोचिंग यार्ड में खड़ा रहता है। इस 120 घंटे की अवधि में इस रैक का उपयोग जगदलपुर तक चलाने के लिए किया जा सकता है।
रेल सलाहकार परिषद के सदस्य नारायण भूषणिया ने अपनी मांग के समर्थन में कहा कि भौगोलिक दृष्टि से बस्तर क्षेत्र केरल राज्य से भी बड़ा है और पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरा पूरा है। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में बस्तर को देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सार्थक पहल नहीं की गई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बस्तर वासी आशाविंत हैं। भूषणिया की ओर से दिए गए सुझाव के अनुसार इस ट्रेन को जगदलपुर से वाया जयपुर(ओडिशा), कोरापुट, लक्ष्मीपुर रोड, रायगढ़ा, टिटलागढ़, कांटाबांजी, खरियार रोड, महासमुंद, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और मथुरा होते हुए शुरू किया जा सकता है।
नारायण भूषणिया ने रेलमंत्री को दिए सुझाव
नारायण भूषणिया ने रेलमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि, इस प्रस्तावित ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन से चलने का प्रस्तावित दिन रविवार और जगदलपुर पहुंचने का प्रस्तावित दिन मंगलवार हो, जबकि जगदलपुर से वापस मंगलवार को चलकर हजरत निज़ामुद्दीन गुरुवार को पहुंचने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। समय सारणी की उपलब्धता प्रतिपादित करते हुए उन्होंने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से अनूपपुर के बीच ट्रेन नंबर 04044 हज़रत निजामुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल का स्लाट उपलब्ध है। अनूपपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से अनूपपुर के बीच नया समय सारिणी बनाना होगा। अनूपपुर-हजरत निजामुद्दीन, 04043 अंबिकापुर-हजरत निज़ामुद्दीन स्पेशल का समय भी उपलब्ध है। भूषणिया ने कहा कि प्राथमिक अनुरक्षण पूर्व की भांति कोचिंग डिपो, हजरत निजामुद्दीन, उत्तर रेलवे को करना होगा। उन्होंने अपनी मांग रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी और प्रधान कार्यकारी निदेशक देवेंद्र कुमार सहित प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजी है।