रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ महीने रह गए है। ऐसे में सभी राजनेतिक पार्टियों ने अभी से अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। वहीं केंद्रीय मंत्रियों का आना-जाना भी लगा हुआ है। हां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए ये चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चुनावी समिति का बैठक लेंगे। दिल्ली में शाह के साथ हुई बैठक को लेकर भी चर्चा होगी। आपको बता दें कि 13 अगस्त को दुर्ग में आयोजित बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 13 अगस्त को दुर्ग में OBC मोर्चा के बैठक होगी।