मुंगेली। बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर किसी काम को कड़ी मेहनत और लगन के साथ किया जाए तो लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मुंगेली जिले के रहने वाले 8 युवकों ने भी कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल कर लिया है। उन्होंने मेहनत के दम पर एक साथ भारतीय सेना में शामिल होकर बिहार और मुंगेली में अपने गांव का नाम रोशन किया है। पिछले 4 साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे इन युवाओं ने दिन-रात मेहनत कर अपने लक्ष्य की प्राप्ती में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी, जिसकी बदौलत आज उन्हें यह मुकान हासिल हुआ है। नक्सल प्रभावित मुंगेली में इस प्रकार युवाओं का सेना में भर्ती होने का जोश दूसरे युवाओं को नई प्रेरणा देता है। साथ ही यह नक्सलवाद के ऊपर एक जोरदार तमाचे का काम भी करेगा।

बड़े पैमाने पर एक्टिव है नक्सली
मुंगेली जिले सहित पश्चिमी छत्तीसगढ़ में नक्सली बड़े पैमाने पर एक्टिव है। आए दिन यहां नक्सली गांव में बैठके करने के साथ ही लोगों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काकर उन्हें अपने संगठन में शामिल करने का काम करते है। ग्रामीणों का ब्रेन वॉश कर उन्हें अपने साथ मिलने के लिए कहते रहते है।