नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने पति साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी जिसमें दोनों साथ में दौड़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह कोहली के साथ दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। कोहली और अनुष्का की यह तस्वीर स्पोर्ट कंपनी पुमा इंडिया के पेड ऐड के दौरान ली गई थी। दोनों की इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है। वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इसमें पीछे नहीं रहे और पोस्ट पर फनी टिपण्णी कर दिए। सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर मजेदार कमेंट किया है।
सूर्यकुमार यादव ने ये कमेंट किया
सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीर पर मजाकिया लहजे में कमेंट किया। दुनिया के नंबर-वन टी-20 खिलाड़ी सूर्या ने कोहली की टांग खींचते हुए लिखा, “भइया थोड़ा दौड़ने का तरीका फीका पड़ रहा है आपका।” सूर्या के इस कमेंट पर सात हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम