VIP मेहमानों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट कर सकती है 1000 फ्लाइट कैंसिल

नई दिल्ली। देश का सबसे बीजी एयरपोर्ट में से एक दिल्ली एयरपोर्ट की एक हजार फ्लाइट कैंसिल हो सकती है, जिससे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय यात्रा करने में यात्रियों को मुश्किलों का सामान करना पड़ सकता है। इसकी वजह दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन बताया जा रहा है। खबर है कि, नागरिक उड्डयन मंत्रालय वीवीआईपी मेहमानों की आवाजाही को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। सम्मेलन के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट अच्छी खासी चहल पहल देखने को मिलने का अनुमान है। वीवीआईपी गेस्ट की आवाजाही के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखककर मद्देनजर एक हजार से अधिक फ्लाइटों को कैंसिल करने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट में पार्किंग व्यवस्था अच्छी रही इसलिए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 1000 फ्लाइटों को कैंसिल किया जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रा