टीआरपी डेस्क। केंद्र सरकार ने सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने आज इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

टीआरपी डेस्क। केंद्र सरकार ने सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने आज इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। इस तरह पीएम उज्ज्वला योजना के बेनिफिशियरीज को कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी।

इससे पहले मार्च 2023 में केंद्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत हर एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने की योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया था।

बता दें कि ग्रामीणों तक एलपीजी सिलेंडर की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने मई 2016 में पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत सरकार गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना किसी डिपॉजिट के गैस सिलेंडर उपलब्ध कराती है। सरकार की इस फ्लैगशिप स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में क्रेडिट की जाती है।

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में पीएमयूवाई पर 6,100 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने इस स्कीम पर 7,680 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम