भारी-भरकम गैस सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा, पाइप लाइन के जरिए मिलेगा PNG गैस कनेक्शन

नई दिल्ली। घरेलु गैस इर्धंन को लेकर केंद्र सरकार एक और कदम उठा रही जिसके तहत अब भारी भरकम सिलेंडर को लाने-पहुंचाने का मेहनत कम हो जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार घर-घर पाइप लाइन के जरिए PNG गैस पहुंचाने की तैयारी में लगी हुई है। केंद्र सरकार 2028 तक 630 जिलों में पीएनजी गैंस और 2030 तक 12.50 करोड़ पीएनजी गैस घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है।

बता दे कि, वर्तमान में देशभर में 1 करोड़ 12 लाख 13 हजार 602 घरेलू PNG कनेक्शन गैस लगाए जा चुके हैं। जिसमें सबसे अव्वल वाला राज्य गुजरात है। जहां अबतक 30 लाख 15 हजार 193 कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। वहीं राजस्थान में करीब 2.27 लाख और मध्यप्रदेश में 2.11 लाख घरों को गैस कनेक्शन की सुविधा दी जा चुकी हैं।

घर-घर में पाइप लाइन के जरिए प्राकृतिक गैस कनेक्शन PNG गैस की सुविधा हो इसके लिए केंद्र सरकार ने नगर गैस वितरण नेटवर्क (सीजीडी) भी विकसित कर करने पर काम कर रही है। जिसेक तहत देश में 33 हजार 592 किमी प्राकृतिक गैस पाइप लाइन नेटवर्क बनाया जा रहा है। इसमें से 12206 किमी लाइन का निर्माण चल रहा है। देश के कई राज्यों में पाइप लाइन के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम