रायपुर। President Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। उनके साथ बेटी इतिश्री भी आ रहीं हैं। राष्ट्रपति भवन से सुबह वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 9.25 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगी। रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 11.05 बजे उनका आगमन होगा, जहां राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर उनकी अगुवाई करेंगे। साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उनका स्वागत करेंगे।

President Murmu : एयरपोर्ट से राष्ट्रपति मुर्मू सीधे शांति सरोवर आश्रम पहुंचेंगी, जहां ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी। फिर दोपहर में राजभवन में ब्रह्माकुमारी प्रजापिता की ओर से आयोजित भोज में शामिल होंगी। रायपुर में वे महंत घासीदास संग्रहालय भी जाएंगी और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। दूसरे दिन एक सितंबर की सुबह बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस दौरान शहर के कुछ स्थान पर आम आदमी के लिए आवगमन के लिए बंद रहेगा।

President Murmu देखें रूट चार्ट-