पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत बिलासपुर, कोरबा में भी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

रायपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने पीएम ई-बस सेवा को लेकर शहरों की सूची जारी कर दी है। ऐसे 76 शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरबा जिले शामिल है। माना यह भी जा रहा है कि इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।

बताया जा रहा है कि, पीएम ई-बस योजना परिवहन का ढांचा सुधारने तथा वाहनों के प्रदूषण को रोकने के लिए शुरू की गई है। पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें तैयार की जाएगी, जिसकी लागत राशि 20 हजार करोड़ रुपये है। यात्री इन बसों में वतानुकलित मेट्रो जैसी सुविधा का लुत्फ़ उठा सकेंगे। परिवहन मंत्रालय ने इस इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए है। जिनमें तीन श्रेणियों में बसों को संचालित किया जाएगा।

पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत उन शहरों को चुना गया है जहां संस्थागत सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं है। साथ ही जिन शहरों की आबादी पांच लाख से कम है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम