दंतेवाड़ा। बस्तर की जीवनदायिनी इन्द्रावती नदी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। नदी में नाव पलटने से 7 लोग डूब गए हैं। मौके पर ग्रामीण इंद्रावती नदी में खोजबीन करने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि, बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलट गई। एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि सूचना मिली है कि 7 लोग नदी में डूब गए हैं। पुलिस बल के साथ गोताखोरों को भेजा जा रहा है। ग्रामीण भी खोजबीन करने में जुटे हैं।