कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बुधवार देर रात तक भारी बारिश हुई। इसके चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। पंडरिया के हरिनाला पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। इसके कारण कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है।

आज यानी गुरुवार सुबह 5 बजे से इस पुल में पानी आना शुरू हो गया था। आज सुबह 6 बजे से पुल पर पानी पूरी तरह से आने के कारण यह हाईवे सड़क बंद हो गया। वर्तमान में अब लोग कवर्धा से बिलासपुर जाने के लिए ग्राम जोराताल से नेवारी होते हुए प्रतापपुर से ग्राम कुंडा और पोंडी-सारंगपुर चौराहा होते हुए ग्राम कुंडा की ओर से बिलासपुर की ओर जा रहे हैं। दूसरी ओर जिले में इस साल अब तक 669.8 मिमी बारिश हो चुकी है।