मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा एक प्राइवेट जेट आज शाम को सीधे क्रैश कर गया। रनवे पर क्रैश करते ही प्लेन दो टुकड़ों में बंट गया। विमान के अंदर पायलट समेत 8 लोग सवार थे। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।

बताया जा रहा है कि, विशाखपटनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त एयरपोर्ट पर तेज बारिश हो रही थी। रनवे पर विजिबिलिटी 700 मीटर हो चुकी थी, इस कारण से प्लेन क्रैश हो गया है। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।