इंफाल। Manipur Violence: मणिपुर में जुलाई से लापता दो स्टूडेंट्स की डेड बॉडीज की तस्वीरें सामने आने के बाद राजधानी इंफाल सहित कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे।

Manipur Violence: प्रदर्शनकारियों ने थाउबल जिले में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी, इंफाल में भाजपा अध्यक्ष के घर पर हमला किया और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का पुलता जलाया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले, नकली बम फेंके और पैलेट गन चलाई।

Manipur Violence: जानकारी के अनुसार इंफाल के सिंग जामेई इलाके के 20 साल के एस उत्तम नाम के छात्र के सिर में कई छर्रे घुसने से उसकी हालत गंभीर है। बता दें कि बुधवार को राज्य में AFSPA फिर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। मैतेई बहुल 19 थानों को इससे अलग रखा गया है। यह 1 अक्टूबर से लागू होगा।