भिलाई। भिलाई में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच के दौरान चौकाने वाली खबर सामने आई। डॉक्टर्स ने बताया कि एक महिला के शरीर में तीन किडनी मिलीं।
यूरोलॉजिस्ट डॉ शिवेंद्र तिवारी के मुताबिक महिला के शरीर में इंफेक्शन और तेज दर्द था। जब उसका सीटी स्कैन किया गया तो रिपोर्ट में 3 किडनी पाई गईं। ये बहुत ही रेयर है। गलती की गुंजाइश न हो इसलिए डबल क्रॉस चेक कर फाइंडिंग को कन्फर्म किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि यह एक दुर्लभ बीमारी है। दुनिया में ऐसे 100 मामले ही मिले है।
वहीं इसमें दो किडनी ट्यूब और ब्लेडर में आकर मिल रही थी। एक ट्यूब ब्लॉक थी। उसी किडनी की वजह से महिला के शरीर में इंफेक्शन हो रहा था। इंस्टेंट डाला गया और तीन-चार दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिकल भाषा में इसे सुपरन्यूमेरी किडनी कहा जाता है। मानव शरीर में 4 किडनी भी होती हैं। जीवन में पहली बार तीन किडनी देखकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर