रायपुर। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग जब तक 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के सभा, समारोह और कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अनुसार शनिवार को पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक मंडी प्रांगण में रखी गई थी, जिसमे सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है। उनका मानना है कि सभी राजनीतिक पार्टियां ओबीसी समाज को केवल वोट बैंक की के लिए केवल राजनीतिक उपयोग कर रही है।

अब जब तक ओबीसी संवर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नही मिल जाता तब तक सभी राजनीतिक पार्टियों के सभा समारोह में शामिल नहीं होगा। इसी के अंतर्गत आगामी 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का ओबीसी समाज बहिष्कार करेगा,
तथा इसमें शामिल नहीं होगा। साथ ही छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगो के समर्थन में 2 तथा 3 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम का समर्थन करते हुए शामिल होने की घोषणा की है।

इस बैठक में छग पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव कारिया दीवान, जिलाध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़, संरक्षक पालन साहू, परमानंद पटेल, लोकेश नंदा, प्रदीप बघेल, पूरन जायसवाल, संतोष यादव, सरिता यादव, कमलेश ठाकुर, रोहित यादव, सामदेव नाग, प्रेम धाकड़ सहित ओबीसी समाज समाज प्रमुख तथा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर