नई दिल्ली। NewsClick: चीनी फंडिंग से NewsClick पोर्टल चलाने के आरोपी प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इन लोगों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। इन पर चीनी फंडिंग से काम करने और देश की एकता एवं अखंडता को खतरा पहुंचने का आरोप है।

NewsClick: इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 37 पुरुष संदिग्धों और 9 महिलाओं से पूछताछ की थी। इसके अलावा कई लोगों के मोबाइल, लैपटॉप आदि सीज कर लिए थे। फिलहाल इन डिवाइसेज की जांच की जा रही है और पुलिस का कहना है कि इससे कुछ सबूत मिल सकते हैं।